उदयपुर सिटी व राणाप्रतापनगर स्टेशन के यात्रियों को मिलेगा शुद्ध व ठंडा पानी

( 5275 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 15 18:06

उदयपुर सिटी व राणाप्रतापनगर स्टेशन के यात्रियों को मिलेगा शुद्ध व ठंडा पानी सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम (सी. एस. आर. स्किम) के अतंर्गत अजमेर मंडल पर कई कार्य किये जा रहे है इस कडी में लायंस क्लब (इंटरनेशनल) के सौजन्य से उदयपुर सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नं. ०१ पर स्थापित किये गये सेन्ट्रलाईज्ड आर.ओ. प्लांट का उद्घाटन आज प्रातः १०.०० बजे मंडल रेल प्रबंधक श्री नरेश सालेचा द्वारा किया गया।
मंडल रेल प्रबधक श्री नरेश सालेचा के अनुसार ‘‘रेलवे अपने यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाऐं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी कडी में लायंस क्लब, उदयपुर के सौजन्य से उदयपुर सिटी स्टेशन के यात्रियों हेतु सेंट्रलाईज्ड आर.ओ. प्लांट का शुभारंभ किया गया है। जिससे यहॉ के रेल यात्रियों को शुद्ध व ठंडा पेय जल मिल सकेगा‘‘।
लगभग ११ लाख की लागत के ०२ हजार लिटर प्रति घंटा के फिल्टरयुक्त इस आर.आ.े प्लांट में ०५ हजार लिटर की क्षमता का स्टोरेज टेंक है तथा १/२ हॉर्स पावर का प्रेशर पम्प लगा है, इससे ०७ पाइंट (आउटलेट) जोडे गये है अर्थात ०७ अलग अलग जगहों पर शुद्ध व ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस आर.ओ. प्लांट की ०५ साल की देखरेख वारंटी है। इसके अतिरिक्त प्लेटफार्म ०२ व ०३ पर लगे ०२ वाटर कूलर पर भी एक अतिरिक्त आरओ की व्यवस्था की गई है। इस प्रकार स्टेशन पर लगे सभी वाटर कूलर पर आर.ओ. की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री नरेश सालेचा के अतिरिक्त लायंस क्लब (इंटरनेशनल) के लायंस गवर्नर श्री अनिल नाहर तथा वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जे. आर. मीणा, मंडल इजीनियर श्री सतीष मीणा तथा क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कमल शर्मा सहित रेल कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर लायंस क्लब उदयपुर के गवर्नर श्री अनिल नाहर ने मंडल रेल प्रबंधक श्री नरेश सालेचा को लायंस क्लब उदयपुर के सौजन्य से ३० हजार रूपये प्रति कुर्सी(ग्रेनाईट युक्त) लागत वाली कुल ८४ कुर्सियां उदयपुर सिटी स्टेशन पर अगले ६ माह में लगाये जाने हेतु आष्वस्त किया ।
राणाप्रतापनगर स्टेशन के रेल यात्रियों को यात्री सुविधा की एक और सौगात के मध्यनजर रोटरी क्लब (उदय) के सौजन्य से यात्रियों को बैठने हेतु ५० बेंच व ०२ वाटर कूलर मय आर.ओ. लगाये जाने के कार्य का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री नरेश सालेचा द्वारा दोपहर १२.०० बजे राणाप्रनगर रेलवे स्टेशन पर किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री नरेश सालेचा के अतिरिक्त रोटरी क्लब (उदय) के एक्स. रोटरी गर्वनर श्री अनिल अग्रवाल तथा क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कमल शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
आज ही हल्दी घाटी फांउडेषन के अध्यक्ष मोहन श्रीमाली व मंडल रेल प्रबंधक श्री नरेश सालेचा द्वारा राणाप्रनगर स्टेशन पर ०४ फुट के आधार पर महाराणाप्रताप की ०६ फुट लम्बी आदमकद अर्थात कुल १० फुट उंचाई की धातुयुक्त मूर्ति लगाये जाने हेतु स्थान निर्धारण किया गया। हल्दी घाटी फांउडेषन द्वारा मूर्ति तैयार कर ली गई है तथा जुलाई माह में इसे स्थापित कर दिया जायेगा ।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.