पटना विश्वविद्यालय में फैकल्टी का गठन

( 2375 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 15 08:06

पटना | पटना विश्वविद्यालय में करीब दो दशकों के बाद एक बार फिर विभिन्न संकायों के लिए ‘फैकल्टी’ का गठन कर दिया गया है। यह उस संकाय से संबंधित हर तरह की अकादमिक गतिविधियों पर फैसले ले सकेगी। विश्वविद्यालय के एक डीन ने सोमवार को बताया कि करीब बीस वर्षो के बाद एक बार फिर यह अस्तित्व में आई है। बोर्ड ऑफ स्टडीज एवं मॉडरेशन बोर्ड का गठन, संबंधित संकायों में शोध कार्यो को बढ़ावा देने समेत तमाम अन्य एकेडमिक फैसले यह ले सकेगी। संबंधित विषय के सिलेबस में बदलाव के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज फैसले लेता है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.