पटना समेत पांच जिलों में चल रहे सेंटर बनेंगे मॉडल

( 6168 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 15 08:06

पटना | महिला हेल्पलाइन केंद्र को सशक्त बनाने की तैयारी चल रही है। फिलहाल महिला विकास निगम की ओर से राजधानी पटना समेत पांच जिलों में चल रहे सेंटर को मॉडल हेल्पलाइन सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है, भविष्य में और जिलों को कवर किया जाएगा। मॉडल महिला हेल्पलाइन सेंटर के पीछे कॉन्सेप्ट यह है कि आधी आबादी को घरेलू ¨हसा, यौन शोषण, दहेज उत्पीड़न, प्यार में धोखा, उत्पीड़न से निजात दिलाया जाए। मॉडल महिला हेल्पलाइन सेंटर में एक ही जगह एफआइआर, मेडिकल, वकील, काउंसलर के साथ फैक्स, फोन, इंटरनेट एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी जिससे न्याय के लिए दर-दर भटकना न पड़े। यहां जेंडर कंसल्टेंट की नियुक्ति भी जाएगी, जो गांवों में महिला ¨हसा के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे, सुदूर गांवों में जहां महिला उत्पीड़न के मामले रिपोर्ट नहीं किए जाते, वहां ये जाकर मॉडल महिला हेल्पलाइन सेंटर के बारे में जानकारी देंगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.