बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू

( 5545 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 15 08:06

गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे और हेमकुंड साहिब मार्ग के खुलने पर सोमवार से दोनों धामों की यात्रा दोबारा शुरू हो गई है। हाईवे खुलने पर बदरीनाथ धाम में ठहरे 700 तीर्थयात्री अपने घरों को लौट गए, जबकि करीब 1500 यात्री देर शाम तक बदरीविशाल के दर्शन को धाम में पहुंचे हैं। बता दें कि 25 जून को भारी बारिश से मलबा आने पर बदरीनाथ हाईवे बैनाकुली और लामबगड़ में अवरुद्ध हो गया था। अगले दिन 26 अप्रैल को मारवाड़ी में हाईवे बंद हो गया। रविवार तक लामबगड़ और मारवाड़ी में हाईवे खोल दिया गया था। सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे बैनाकुली में भी करीब 700 मीटर हिल कटिंग कर सीमा सड़क संगठन सड़क बनाने में कामयाब रहा।
हाईवे खुलने के बाद 26 जून से बदरीनाथ में फंसे 276 यात्रा वाहन सुरक्षित निकाल लिए गए। वहीं, हेमकुंड साहिब मार्ग पर लोनिवि और आईटीबीपी के जवानों ने तीसरा अस्थाई पुल भी बना लिया है, जिससे हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा भी सुचारु हो गई है। सोमवार को गोविंदघाट से 140 तीर्थयात्री सुबह सात बजे हेमकुंड के लिए रवाना हुए, जो अपराह्न तीन बजे घांघरिया पहुंचे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.