15 दिन और निरस्त रहेंगी मुंबई रूट की ट्रेनें

( 7981 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 15 08:06

15 दिन और निरस्त रहेंगी मुंबई रूट की ट्रेनें झांसी । इटारसी रेलवे स्टेशन के आरआरआई रूम में लगी आग के बाद रेलवे हर रोज कई प्रमुख ट्रेनों को निरस्त कर रहा है। सोमवार को भी इलाहाबाद आने वाली कई प्रमुख ट्रेनें निरस्त रहीं। इससे यात्रियों को खासी परेशानी हुई।
बताया जा रहा है कि अभी तकरीबन 15 दिनों तक इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों का रेलवे निरस्तीकरण कर सकता है। ऐसे में यात्रियों को अभी कुछ दिन और परेशानी झेलनी होगी। इटारसी रेलवे स्टेशन के आरआरआई रूम में 17 जून को आग लगी थी। इसके बाद से रेलवे लगातार इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को निरस्त कर रहा है। अभी वहां आग से तबाह हो चुके आरआरआई रूम की मरम्मत का काम चल रहा है। रेलवे अफसरों का कहना है प्वाइंट टू प्वाइंट सिगनल को पैनल से जोड़ने में ओवर ऑल 30 दिन तक का समय लगता है। इस घटना को हुए अभी तकरीबन दो सप्ताह का वक्त बीत चुका है। कम से कम 15 दिन का वक्त इसे सही करने में अभी और लग सकता है। सोमवार को अप और डाउन की 18 ट्रेनें निरस्त रहीं। इनमें अप पुष्पक एक्सप्रेस, डाउन यशवंतपुर एक्सप्रेस, डाउन जबलपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस भी शामिल है। 
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.