ग्रीस संकट बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी

( 6328 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 15 08:06

ग्रीस संकट बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी नई दिल्ली। ग्रीस संकट बढ़ने से ग्लोबल बाजारों में मजबूती के रुख और घरेलू बाजार में ज्वेलर्स की ओर से खरीदारी के चलते सोने-चांदी की कीमतों में तेजी रही। दिल्ली सराफा बाजार में सोना 240 रुपये की तेजी के साथ 26,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी में भी 300 रुपये की रिकवरी रही और भाव 36,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
दोनों कीमती धातुओं में उछाल के बावजूद इनके सिक्कों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई। सोने की अठग्रामी गिन्नी 23,300 रुपये के पूर्व स्तर पर रही। इसी तरह चांदी सिक्के के भाव भी लिवाली 54,000 और बिकवाली 55,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.