रिलायंस 10 दिनों के लिए बंद करेगी जामनगर रिफाइनरी

( 6656 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 15 08:06

नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जामनगर रिफाइनरी के तहत आने वाली एसईजेड यूनिट को जुलाई के पहले पखवाड़े में 10 दिनों के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान रूटीन रखरखाव के अलावा प्लांट में कुछ जरूरी सुधार भी किये जाएंगे।
रिलायंस के मुताबिक जुलाई 2015 के पखवाड़े में दस दिनों के लिए जो प्लांट बंद किया जाएगा, उस दौरान कुछ जरूरी सुधार भी किये जाएंगे ताकि जामनगर यूनिट के कार्य निष्पादन में सुधार हो सके। इस दौरान वहां के तीन अन्य क्रूड डिस्टलेशन यूनिट सामान्य तरीके से चलते रहेंगे। कंपनी का कहना है कि इस मेंटनेंस बंदी की वजह से इसके वाणिज्यिक हित प्रभावित नहीं होंगे।
निजी क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी चलाने वाली कंपनी रिलायंस का समन्वित कारोबार 3,88,494 करोड़ रुपये है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.