दाऊद - लखवी पर पाक कार्रवाई की निगरानी करेगा एपीजी

( 5635 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 15 08:06

नई दिल्ली। भारत अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम, 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार आतंकी सरगना जकीउर रहमान लखवी और लश्कर-ए-तय्यबा के प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के पालन को लेकर एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की घेराबंदी करने में कामयाब रहा है। चीन के कड़े ऐतराज के बावजूद एशिया पैसिफिक ग्रुप (एपीजी) अब इस मामले में पाक की निगरानी करेगा।
हाल में ब्रिस्बेन में संपन्न हुई वैश्विक संस्था फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक में भारत ने जोरदार तरीके से आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उसने कहा कि पाक लश्कर-ए-तय्यबा, इससे जुड़े संगठनों तथा दाऊद की संपत्ति जब्त करने के संयुक्त राष्ट्र के निर्देश का अनुपालन नहीं कर रहा है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.