ग्रीस संकट गहराया बैंकों में तालाबंदी

( 2314 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 15 08:06

एथेंस | ग्रीस के आर्थिक संकट ने यूरोपीय देशों के साथ-साथ दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में आशंका और भय का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रीस द्वारा मंगलवार तक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के 1.6 अरब डॉलर का कर्ज लौटाने से इनकार करने और ऋणदाताओं व यूरोजोन के बीच बातचीत टूटने के बाद संकट पैदा हो गया।
प्रधानमंत्री एलिक्सिस सिप्रास ने सोमवार से सभी बैंकों को एक हफ्ते तक बंद रखने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही एटीएम मशीनों से पैसा निकालने पर भी पाबंदियां लगा दी गईं है। संकट के चलते सोमवार को भारत समेत एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ, जबकि यूरोपीय बाजारों का हाल भी निराशाजनक रहा। अमेरिका, जर्मनी और बेल्जियम में भी भय का माहौल है। इस बीच, भारत सरकार ने कहा है कि इस संकट का सीधे तौर पर देश की अर्थव्यवस्था पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन उद्योग जगत के जानकारों का मानना है कि इससे यूरोपीय देशों को इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर निर्यात प्रभावित हो सकता है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.