संविदा डॉक्टरों ने मांगा नियुक्ति पत्र

( 2373 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jun, 15 11:06

पटना | बिहार अनुबंध चिकित्सक संघ एवं बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (डॉ. अखिलेश गुट) की संयुक्त बैठक रविवार को आइडीएच सभागार में हुई। अध्यक्षता डॉ. अखिलेश कुमार सिंह व डॉ. अमिताभ ने की। वक्ताओं ने सरकार से 25 जुलाई के पहले संविदा डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र देने की मांग की। साथ ही बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (डॉ. अजय गुट) की 13 जुलाई से प्रस्तावित हड़ताल में शामिल नहीं होने की घोषणा की। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. दीपक सिंह व महासचिव डॉ. मेजर एसके सिंह ने वर्तमान रिक्तियों में 587 सामान्य चिकित्सकों के पद जोड़ने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सभी 2888 की नियुक्ति के बाद प्रदेश में काफी हद तक चिकित्सकों की कमी दूर हो जाएगी। उन्होंने सरकार से संविदा डॉक्टरों की नियुक्ति के बाद ऐच्छिक पदास्थापन व अनुबंध अवधि को सेवावधि में जोड़ने की मांग की। 1बैठक में भासा महासचिव डॉ. यूपीएन सिंह, डॉ. नंदा, डॉ. मोईन, डॉ. सुनील, डॉ. राधा शरण प्रसाद समेत विभिन्न जिलों के सदस्यों ने भाग लिया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.