टाडा लगाने पर हो रहा विचार

( 8194 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jun, 15 08:06

पटना । बिहार के मोकामा विधायक अनंत सिंह की अपहरण व हत्या मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और एसटीएफ अब उनके खिलाफ सबूत जुटाने में जुट गई है। कहा जा रहा है कि पटना पुलिस अनंत सिंह के खिलाफ टाडा एक्ट लगाने की कोशिश में है। पुलिस इस संबंध में 1993 में मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों के बाद फिल्म अभिनेता संजय दत्त पर लगे टाडा का अध्ययन कर रही है। मैगजीन बरामदगी मामले में उन पर टाडा एक्ट के तहत मामला दर्ज करने पर विचार किया जा रहा है। अगर अनंत सिंह पर टाडा लगता है, तो वह इस बार जल्दी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।
इधर पटना पुलिस अनंत सिंह पर अब तक दर्ज सभी मामलों की समीक्षा करने में जुटी है। वर्ष 2007 तक अनंत सिंह पर कुल 23 मामले दर्ज थे। जून 2015 में उनके ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। हालांकि केवल सात ऐसे मामले हैं, जो अनंत सिंह के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। इसी सिलसिले में सिटी एसपी (मध्य) चंदन कुशवाहा ने बताया कि विधायक को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। सरकारी आवास से इंसास और एसएलआर के मैगजीन मिलने के बाबत सचिवालय थाने में विधायक अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई है। शनिवार को पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लिया है। इस बीच, रविवार को भी अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास पर पुलिस ने छापेमारी की। बवाल करने वाले उनके समर्थक भी एसटीएफ के निशाने पर हैं। ग्रामीण एसपी हरि किशोर राय के मुताबिक शनिवार को भी एसटीएफ ने बाढ़ के अचुआरा, बेढना और हरोली गांव में छापेमारी की। लदमा से कुछ संदिग्ध पकड़े गए। इधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना पुलिस से अनंत सिंह की संपत्ति का ब्योरा मांगा है। पुलिस ने बाढ़ में पुटुस के माता-पिता का भी डीएनए सैंपल लिया है। सैंपल को विधायक के घर से मिले कपड़ों पर लगे खून से मिलान कराने के लिए जांच को भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर पुटुस के परिजनों का बाढ़ कोर्ट में सीआरपीसी 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.