इस्तीफा देने वाले नियोजित शिक्षकों की रिपोर्ट तलब

( 5928 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 15 10:06

पटना | फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों द्वारा स्वेच्छा से त्याग पत्र देने के मामले में शिक्षा विभाग द्वारा 30 जून तक रिपोर्ट तलब की गई है। ऐसे शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को स्वेच्छा से 9 जुलाई तक त्याग पत्र देने की समय-सीमा तय की गई है। शिक्षा विभाग ने 30 जून को सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) की समीक्षा बैठक बुलाई है। इसलिए 29 जून तक कितने शिक्षकों ने नियोजन इकाइयों में इस्तीफा सौंपा है, उसकी प्रारंभिक रिपोर्ट तलब की गई है। उसी दिन प्रधान सचिव आरके महाजन ने अलग से विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की बैठक बुलाई है, जिसमें विजिलेंस जांच की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि तय अवधि के अंदर स्वेच्छा से त्याग पत्र देने पर एक बार क्षमादान के तहत संबंधित नियोजित शिक्षकों को माफी दी जाएगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.