30 सेकंड में ईमेल वापस लेने का विकल्प

( 7048 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jun, 15 08:06

30 सेकंड में ईमेल वापस लेने का विकल्प न्यूयॉर्क। तकनीकी दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने यूजर्स को एक नए फीचर से लैस कर दिया है। अगर आपने किसी गलत पते पर अथवा गलती से कोई ईमेल भेज दी है तो अब उसे तुरंत वापस लेने (अनडू) का विकल्प मौजूद होगा। गूगल के एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि इस फीचर के तहत यूजर सेंड बटन दबाने के 30 सेकंड के भीतर ईमेल की डिलीवरी रद्द कर सकते हैं। गूगल ने जीमेल में इस सेफगार्ड को इस हफ्ते सेटिंग्स से जोड़ दिया है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.