बिना चेहरा देखे भी पहचान लेगा फेसबुक

( 6419 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 15 16:06

बिना चेहरा देखे भी पहचान लेगा फेसबुक नई दिल्ली | सोशल साइट फेसबुक के यूजर्स जल्द ही समूह में भी अपनी फोटो पहचान सकेंगे। फेस रिक्गनीशन तकनीक को बेहतर बनाते हुए फेसबुक ऐसी इंटेलिजेंस तकनीक विकसित कर रहा है जो बिना चेहरा देखे लोगों के कपड़ों, शरीर की बनावट, बालों के स्टाइल से उनकी पहचान कर लेगी। नई तकनीक विकसित करने के लिए कंपनी की रिसर्च टीम ने हाल ही में एक प्रयोग किया। टीम ने फ्लिकर से 40 हजार फोटो निकाले। इन फोटो में बहुत से लोगों के चेहरे नहीं आ रहे थे। इसके बावजूद इंटेलिजेंस तकनीक से उनकी पहचान की गई। इस प्रयोग में 83 फीसद नतीजे सही निकले। यह प्रयोग फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर भी किया गया। उनके कपड़े पहनने के स्टाइल से उनकी पहचान स्थापित करने की कोशिश की गई। दरअसल मार्क की एक विशेषता यह है कि वह हमेशा स्लेटी रंग का टी-शर्ट पहनते हैं। यह सोशल साइट अपनी फेस रिक्गनीशन तकनीक को लगातार बेहतर बनाने में लगी हुई है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.