मुफ्त में विंडोज 10 देने के बयान से पलटा माइक्रोसॉफ्ट

( 10963 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jun, 15 15:06

मुफ्त में विंडोज 10 देने के बयान से पलटा माइक्रोसॉफ्ट नई दिल्ली । दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 की घोषणा के समय की गई अपनी बात से पलट गई है। कंपनी ने जनवरी में विंडोज 10 की घोषणा के समय विंडोज 7 और विंडोज 8 के रजिस्टर्ड के साथ ही पाइरेटेड वर्जन का प्रयोग कर रहे उपयोगकर्ताओं को भी मुफ्त में नए विंडोज से अपग्रेडेशन सुविधा देने की बात कही थी। अब कंपनी का कहना है कि इसका लाभ सिर्फ ऑरिजनल विंडोज 7 और विंडोज 8.1 का प्रयोग कर रहे लोगों को ही मिलेगा। विंडोज 10 को 29 जुलाई को लॉन्च किए जाने की संभावना है। दुनिया में करीब 52 प्रतिशत लोग विंडोज के पाइरेटेड वर्जन का इस्तेमाल करते हैं जबकि भारत में यह संख्या 63 प्रतिशत है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.