एमआइ4 के 16जीबी की कीमत में 5,000 रुपये की कमी

( 6568 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jun, 15 09:06

नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी जियाओमी ने अपने एमआइ 4 के 16 जीबी मॉडल की कीमत में 5000 रुपये की कमी कर दी है। 19,999 रुपये पर मिलने वाला यह डिवाइस कटौती के बाद अब 14,999 रुपये में मिलने वाला है।
जियाओमी ने एमआइ 4 फोन के 1 करोड़ हैंडसेट के बिकने की खुशी में कीमतें घटायी हैं। नई दिल्ली के एक इवेंट में जियाओमी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बर्रा ने यह घोषणा किया। एमआइ 4 को भारत में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली और अब इन डिवाइसेज के कीमत में हुई कमी से इसे और बेहतर रेस्पांस मिलने वाला है।
एमआइ4 में 441पीपीआइ पिक्सल डेंसिटी के साथ 5 इंच का आइपीएस फुल एचडी डिस्प्ले है। कंपनी ने कहा, ‘एमआइ 4 अब सनलाइट डिस्प्ले के साथ आया है।’
हाल में ही कंपनी ने अपने 64 जीबी वैरिएंट की कीमत में 4000 रुपये की कमी की थी। 23,999 रुपये की कीमत पर आने वाला यह डिवाइस अब 19,999 रुपये में उपलब्ध है।
दोनों ही डिवाइसेज फ्लिपकार्ट व एमआइ.कॉम के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध है।
इसमें 3 जीबी रैम के साथ 2.5 जीएचजेड स्नैपड्रगन 801 प्रोसेसर है। 4जी एलटीइ को सपोर्ट करने वाला यह डिवाइस एंड्रायड 4.4.4 किटकैट पर चलता है व इसमें 8 एमपी का फ्रंट व 13 एमपी का रियर कैमरा है। इसमें 3,080 एमएएच की बैटरी लगी है जो क्विक चार्ज 2.0 को सपोर्ट करती है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.