एफबी पर अनवांटेड इंवाइट्स और एप्स से दुखी है! तो ऐसे करें इन्हें ब्लॉक

( 4662 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jun, 15 14:06

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आपने भी महसूस किया होगा कि आपके दोस्तों में से कुछ लोग अक्सर आपको इंवाइट्स भेजते रहते हैं, इतना ही नहीं वह कोई एप या गेम खेल रहे होंगे तो आपको भी उसे खेलने के लिए इंवाइट भेज देंगे। फेसबुक पर सबसे ज्यादा कैंडी क्रश सागा के लिए इंवाइट्स भेजा जाता है। भेजने वाला खुद तो खेल कर अपना मनोरंजन कर लेता है, लेकिन वह यह सोचना ही नहीं चाहता की जिसे भेज रहा है उसे इसमें कोई रुचि है भी कि नहीं। आप क्या करेंगें? एक, दो या बहुत से बहुत तीन बार इग्नोर कर देंगे, लेकिन जनाब हद तो तब हो जाती है जब बार- बार लगातार रिस्पॉन्स न देने पर भी सामने वाला इंवाइट्स भेजता ही रहता है। अब क्या करें उस दोस्त को ब्लॉक कर दें? नहीं, ऐसा करने पर तो दोस्ती खराब हो सकती है। फिर क्या तरीका हो सकता है अनचाहे इंवाट्स और एप्स को ब्लॉक करने का। तरीका है और बहुत आसान तरीका है, जिसकी हेल्प से आप बिना दोस्त को पता लगे उस खास शख्स के इंवाट्स और अनवांटेड एप्स को ब्लॉक कर सकते हैं। इंवाइट भेजने वाला दोस्त आपकी फ्रेंड लिस्ट में रहेगा, मगर उसके द्वारा भेजे गए बेकार के इंवाट्स से आपका पीछा छूट जाएगा। इस क्रिया को जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक कीजिए और विस्तारपूर्वक जान लीजिए कि कैसे आप इन अनवांटेड इंवाट्स और एप्स को ब्लॉक कर सकते हैं:
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.