बच्चों को सिखाएंगे ड्राइंग मेहंदी बनाने की कला

( 4342 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jun, 15 09:06

राजसमंद, भारत विकास परिषद की ओर से ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर की शुरुआत बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल राजनगर में हुई। अब तक 300 प्रशिक्षणार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। शिविर संयोजिका लता मादरेचा ने बताया कि ड्राइंग, डांस, मेहंदी, फेस स्टाइल, साडी पिन, अप नेल आर्ट, जूडो-कराटे, क्विलिंग आर्ट, कैलिग्राफी, स्केटिंग, एक्युप्रेशर विषयों पर दक्ष-प्रशिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का उद्घाटन साहित्यकार चतुर कोठारी, पार्षद हिम्मत मेहता, भजन गायक रोशनलाल साहू ने किया। इस अवसर पर भाविप अध्यक्ष ओमप्रकाश मंत्री, सचिव एडवोकेट कुशलेंद्र दाधीच, संजय सांगानेरिया, प्रमोद सोनी, पंडित राधेश्याम आचार्य, लीलेश खत्री, हिम्मतसिंह बडग़ुर्जर, मीना नवलखा, उषा सांगानेरिया, सुमन मंत्री उपस्थित थे। शिविर का समापन 24 जून को होगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.