सुषमा ही नहीं अरुण जेटली और राजनाथ भी कसूरवार'

( 11133 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 15 08:06

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को सरकार की तरफ से मदद पहुंचाने के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बलि लेने के लिए कांग्रेस ने अब एनडीए पर सियासी हमले और तेज कर दिए हैं। पार्टी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर भी अपने पद की जिम्मेदारी नहीं निभाने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चुप्पी तोड़ने की मांग की है। पार्टी ने कहा है कि यह सरकार भरोसा करने लायक नहीं है। इसलिए पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा है कि पूरी सरकार एक भगोड़े को बचाने में जुट गई है। उन्होंने ललित मोदी की मदद मानवीयता के आधार पर करने की सरकार की दलील को खारिज करते हुए कहा कि मोदी जगह जगह पर छुट्टियां मना रहे हैं। मौज मस्ती कर रहे हैं। उनकी पत्नी की कोई सर्जरी नहीं हुई है।

लोगों की आंख में धूल झोंकने के लिए उन्होंने खुद को दीवालिया घोषित कर दिया, जबकि हकीकत है कि वह जगह-जगह जेट विमान में घूम रहे हैं। विलासिता की जिंदगी जी रहे हैं। ऐसे व्यक्ति को मानवीयता के आधार पर मदद देना गलत है
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.