पॉश क्षेत्र की सोसायटी में महंगे होंगे फ्लैट

( 5754 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jun, 15 08:06

नई दिल्ली। राजधानी में मौजूद हाउसिंग सोसायटी फ्लैट्स पर कॉलोनी कैटेगरी के सर्किल रेट लागू करने की तैयारी है। राजस्व विभाग ने इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर दिल्ली सरकार को भेजा है। जिसमें हाउसिंग सोसायटी में सर्किल रेट में लागू यूनिफॉर्म पॉलिसी को खत्म कर ए टू एच श्रेणी के सर्कल रेट को लागू करने को कहा है। प्रस्ताव में कृषि भूमि और फार्महाउस के रेट भी बढ़ाने को कहा है।
राजस्व विभाग का अगर यह प्रस्ताव लागू हुआ तो राजधानी में ज्यादातर इलाकों में फ्लैट खरीदना महंगा होगा, मगर कुछ लो प्रोफाइल यानी आखिरी की दो श्रेणियों जी और एच में फ्लैट्स खरीदना सस्ता भी होगा। मगर सुपर पॉश इलाकों में मौजूद हाउसिंग सोसायटी में यह 100 फीसदी से ज्यादा तक बढ़ जाएगा। इसमें सरकार की अंतिम मुहर लगने के बाद भी यह लागू होगा।
दरअसल, दिल्ली की कॉलोनियों को आठ कैटेगरी ए टू एच में बांटा गया है। ए कैटिगरी में सबसे पॉश कॉलोनियां शामिल हैं, जहां का सर्कल रेट 7.74 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर है, जबकि एच कैटेगरी में सबसे लो प्रोफाइल इलाका है जहां पर 23 हजार 280 रुपये प्रति वर्ग मीटर सर्कल रेट लागू होता है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.