मेड़ता थाने के दो एएसआई सहित 19 लाइन हाजिर

( 4735 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 15 10:05

मेड़तासिटी डांगावास हत्याकांड मामले में गृह विभाग ने कड़ा रुख अपनाते हुए मेड़ता पुलिस थाने के दो सहायक उप निरीक्षक सहित 19 पुलिसकर्मियों को निलंिबत कर दिया। इनमें एक हैड कांस्टेबल और 16 कांस्टेबल हैं। नागौर एसपी राघवेन्द्र सुहासा ने बताया कि इस मामले में एसएचओ पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं, जबकि सीओ पूनाराम एपीओ हो चुके हैं। मेड़ता थाने में 24 पुलिसकर्मियों का स्टाफ था।
उधर, इस हत्याकांड के विरोध में दलित समाज के लोगों की ओर से अजमेर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी के सामने दिया जा रहा धरना शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। केंद्र सरकार की ओर से सीबीआई जांच के आदेश के बाद अब प्रदर्शनकारी मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रु. मुआवजा, सरकारी नौकरी पीड़ितों को उनकी जमीन वापस दिलाने की मांग पूरी होने तक अड़ गए हैं। शनिवार शाम को प्रदर्शनकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों में वार्ता हुई। इसमें मांगें पूरी होने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारी शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हो गए।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.