चौधरी को मिलेगा सांसद रत्न और सांसद नवोदित रत्न पुरस्कार

( 8183 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 15 17:05

सांसद श्री पी.पी. चौधरी को मिलेगा सांसद रत्न और सांसद नवोदित रत्न पुरस्कार

राजस्थान के पाली से सांसद श्री पी.पी. चौधरी को 16वीं लोकसभा के एक साल के कार्यकाल के दौरान संसद में उनकी भूमिका को देखते हुए सांसद रत्न पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। गैर सरकारी संगठन प्राईम पोईन्ट फाउण्डेशन 2015 के सांसद रत्न एवं नवोदित सांसद रत्न पुरस्कारों के लिए उनके नाम का चयन किया है, यह पुरस्कार 11 जुलाई को आई.आई.टी. मद्रास में आयोजित ‘‘राजनीति, लोकतंत्र् और शासन’’ सेमिनार में प्रदान किया जाएगा। पुरस्कृत होने वाले सांसदों का चयन उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया गया है।
यह पुरस्कार संसद सत्र् के दौरान होने वाली चर्चाओं में अधिक से अधिक हिस्सा लेने, सबसे ज्यादा प्रश्न पूछने, निजी विधेयक पेश करने व उपस्थिति के आधार पर दिया जाता है, जिसके आंकडे लोकसभा सचिवालय व पी.आर.एस. लेजिस्लेटिव रिसर्च द्वारा उपलब्ध करवाए जाते है। श्री चौधरी द्वारा अब तक 176 बार चर्चा में भाग लिया व 202 प्रश्न पूछे गए। इसके अतिरिक्त श्री चौधरी की सौ फीसदी उपस्थिति रही व 7 निजी विधेयक भी पेश किये गए। प्राईम टाईम फाउण्डेशन वर्ष 2009 से लगातार सांसदों को सांसद रत्न पुरस्कार से नवाज रही है।
श्री चौधरी को संसदीय बहसों में हिस्सा लेने और पहली बार सांसद बने 318 सांसदों में समग्र उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए दो पुरस्कारों हेतु चुना गया है। समग्र उत्कष्ठ प्रदर्शन करने वाली पहली बार सांसद बने श्री चौधरी को सांसद रत्न के साथ-साथ नवोदित सांसद रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.