श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा

( 4412 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 15 17:05

श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा खण्डेलवाल वैश्य समाज का २० व २१ जून, २०१५ को विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन के कार्यालय का उद्घाटन
ज्यपुर २७ मई। श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा, जयपुर के महामंत्री श्री रामकिशोर खूंटेटा ने बताया कि खण्डेलवाल वैश्य समाज का एक विशाल युवक युवति परिचय सम्मेलन, आर्दश विद्या मन्दिर, अम्बाबाडी, जयपुर में २० व २१ जून, २०१५ को आयोजित किया जावेगा। सम्मेलन के कार्यालय का आज गणपति पूजन के साथ प्रमुख समाज सेवी श्री सुरेन्द्र कुमार जी गुप्ता, श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा के अध्यक्ष श्री हनुमान सहाय गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह में सर्व श्री सोहन लाल जी ताम्बी,पूर्व अध्यक्ष, हितकारिणी सभा, रामरतन जी घीया, नारायण लाल जी बडाया, शम्भूदयाल जी गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश जी झालाणी, धर्मेन्द्र जी कूलवाल, त्रिलोक जी खण्डेलवाल, रामस्वरूपजी ताम्बी, डा० दिनेश सेठी, संरक्षक, जयपुर खण्डेलवाल वैश्य समाज समन्वय समिति, जयपुर, गोपाल कृष्ण ताम्बी, सुरेश पाटोदिया, शंकर टोडवाल, अध्यक्ष, जयपुर खण्डेलवाल वैश्य समाज समन्वय समिति, श्री सीतारामजी सेठी, सुखदेवजी गुप्ता, रामकिशोर जी ताम्बी श्रीमती सीमा झालाणी, श्रीमती उर्मिला झालाणी, श्रृद्वा डंगायच तथा सैंकडों समाज बन्धुओं ने उक्त समारोह में भाग लिया।
खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा के अध्यक्ष श्री हनुमान सहाय गुप्ता ने बताया कि विवाह योग्य युवक युवति परिचय सम्मेलन में लगभग ४०० से अधिक प्रत्याशीयों के फार्म प्राप्त हो चुके हैं तथा इनकी प्रविष्ठियॉ परिचय सम्मेलन के अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका में छापे जावेगें। इस कार्यालय में श्री सीताराम जी सेठी,प्रभारी तथा श्री सुखदेव जी गुप्ता, सह प्रभारी के रूप उपलब्ध रहेगें तथा दूरभाष संख्या २३६०९५६ तथा ९८२९०१३८०९ पर भी सूचनाऍ प्राप्त की जा सकती है। विवाह योग्य युवक युवतियों की प्रविष्ठियॉ लेने व समाज बन्धुओं से सम्फ करने के लिए पॉच टीमें जयपुर व दौसा जिले में भ्रमण पर गयी हुई है। इस परिचय सम्मेलन में जिन जोडों का विवाह सम्बन्ध तय हो जावेगा उनका विवाह खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह २५ जुलाई, २०१५ भड्ल्या नवमी को सम्पन्न किया जावेगा।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.