अग्नि दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए बनेगा नियंत्रण कक्ष

( 5208 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 15 17:05

जैसलमेर, वन क्षेत्र में संभावित आगजनी की घटनाओं पर तत्परता से नियंत्रण के लिए जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने तीनों उपवन संरक्षकों को इस बाबत निर्देश जारी किए है।
जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश में उपवन संरक्षक, उपवन संरक्षक (आईजीएनपी) तथा उपवन संरक्षक (वन्यजीव) से कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से संयुक्त रूप २४ घंटे राउंड द क्लॉक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए तथा दूरभाष नंबर सहित इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। जैसे ही नियंत्रण कक्ष में आगजनी की सूचना प्राप्त हो, नियंत्रण कक्ष प्रभारी द्वारा तत्काल अपने उच्चाधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन आदि को सूचित करते हूए द्रुतगति से निरोधात्मक कदम उठाए जाएं ताकि अग्नि दुर्घटना के दौरान जान-माल की हानि नहीं हो।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.