मूलसागर में मंगलवार को विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

( 8763 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 15 15:05

जैसलमेर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रेषित विधिक साक्षरता के प्रचार प्रसार के लिए मोबाईल वैन के जैसलमेर पंहुचने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनवर अहमद चौहान की अध्यक्षता में मूलसागर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डा. नरेन्द्र सिंह राठौड व न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम कुमार व्यास भी मौजूद थे।
डा. नरेन्द्र सिंह ने शिविर के दौरान लोगों को विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रकि्रया व पात्रता के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा ग्रामीणजनों को न्यायालय में लम्बित मुकदमों को लोक अदालत के माध्यम निष्पादित करने बाबत प्रेरित किया गया एवं लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कलेण्डर के अनुसार आगामी माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त जनता के हित में बनाए गए कानूनों जैसे मोटरयान दुर्घटना दावा अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, भरण पोषण कानून आदि के बारे में भी आम भाषा में सरल रूप से जानकारियां प्रदान की जाकर विधिक रूप से जागरूक किया गया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.