बीडीओ विश्नोई ने किया एमडीएम व महानरेगा का निरीक्षण

( 6813 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 15 15:05

जैसलमेर, विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई ने मंगलवार को विभिन्न प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एमडीएम एवं महानरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि राउप्रावि खाभिया में पोषाहार बंद पाया गया। राप्रावि खाभा में पोषाहार हेतु दाल चावल बनाये गये थे, जिसमें ५९ छात्रों में से २९ छात्र उपस्थित पाये गये। इसी प्रकार पशु शिविर खाभा का निरीक्षण किया गया, जिसमें स्वीकृत २०० पशुओं में से १७४ पशु मौके पर पाये गये। ग्राम खाभिया में जांजणराम की नाडी कार्य का निरीक्षण किया गया, जिसमें २३ में से १८ श्रमिक उपस्थिति पाये गये, कार्यस्थल पर ५-५ के समूह में कार्य करवाने तथा माप पत्र भरवाने के निर्देश मेट को दिये गये। ग्राम पंचायत कनोई में अटल सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया गया, इस केन्द्र पर राज्य सरकार के निर्दशानुसार जो स्लोगन लिखाये गये थे, वह फीके एवं पढने योग्य नहीं थे, अतः ग्राम सेवक को निर्देश दिये गये कि वह नये सिरे से स्लोगन लिखवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। ग्राम में किसान सेवा केन्द्र का कार्य धीमी गति से चल रहा था, उसे शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये।
आंगनबाडी केन्द्र कनोई-१ की कार्यकर्ता रतन देवी ने बताया कि पिछले एक वर्ष से अन्नपूर्णा के तहत खिचडी व दलिया प्राप्त नहीं हो रहा है, आंगनबाडी केन्द्र की चारदीवारी क्षतिग्रस्त पाई गई, पानी का टांका व शौचालय का अभाव पाया गया, इस पर ग्राम सेवक को निर्देश दिये गये कि संबंधित विभाग को इस ओर कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया जाये। उप स्वास्थ्य केन्द्र कनोई पर एएनएम शंकुतला देवी उपस्थित मिली, उन्होने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन भूकम्प से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा गिरने की स्थिति में है। अतः ग्राम सेवक को निर्देश दिये गये कि मरम्मत के प्रस्ताव बनाकर तत्काल प्रस्तुत किये जाएं।
महानरेगा योजनान्तर्गत ग्राम डेढा में भोजाणियों की ढाणी में चल रहे कार्य भमिटी नाडी का निरीक्षण किया गया। प्रातः ०७ः३५ बजे हुए निरीक्षण में मेट व श्रमिक अनुपस्थित पाये गये, मेट को हटाने के साथ-साथ ग्राम सेवक एवं रोजगार सहायक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। ग्राम भोजाणियों की ढाणी में प्राथमिक विद्यालय बंद पाया गया, भोजाणियों की ढाणी में पशु शिविर का निरीक्षण करने पर पशुओं की संख्या कम पाई गई। ग्राम डेढा में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया गया, वह खुली पाई गई व राशन सामग्री को वितरित किया जा रहा था। आंगनबाडी केंद्र डेढा का निरीक्षण किया गया, केन्द्र पर रेखादेवी उपस्थिति थी, रामावि डेढा में एमडीएम का निरीक्षण किया गया, जिसमें २५७ में से १३० विद्यार्थी उपस्थिति पाये गये। ग्राम डेढा में पशु शिविर का निरीक्षण किया गया, जिसमें १२४ पशु मौके पर पाये गये। उप स्वास्थ्य केन्द्र डेढा बंद पाया गया, एएनएम का अवकाश पर होना बताया गया।
महानरेगा योजनान्तर्गत ग्राम कनोई में इंटरलॉकिंग खरंजा निर्माण मुख्य सडक से भगसिंह फौजी का वास का निरीक्षण किया गया, मौके पर कार्य चल रहा था, ग्रेवल बिछाई जा रही थी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक नरेश सुथार ने मौके पर श्रमिकों को कहा कि ग्रेवल पर पानी डालकर इसे दुर्मुट से कूटने की कार्यवाही की जाए।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.