आवासीय विद्यालय एवं आश्रम छात्रावासों में रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार 28 को

( 8369 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 15 15:05

प्रतापगढ़, जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग की ओर से आवासीय विद्यालय एवं आश्रम छात्रावासों में रिक्त पदों के लिए 28 मई को प्रातः 10 बजे जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग, प्रतापगढ़ के परियोजना कार्यालय में साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार में शिक्षा विभाग के कार्मिकों का वॉक इन इन्टर्व्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा। आवेदन 27 मई को दोपहर बाद चार बजे तक किया जा सकता है।
जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी रामेश्वर मीणा ने बताया कि परियोजना कार्यालय में उपजिला शिक्षा अधिकारी (महिला) के एक पद, कन्या छात्रावासों में कोच के नौ पद, बालक-बालिका खेल छात्रावास में अधीक्षक व अधीक्षिका के एक-एक पद, एकलव्य कन्या मॉडल स्कूल के लिए प्रधानाध्यापक के एक पद, आवासीय विद्यालय प्रतापगढ़ के लिए प्रधानाचार्य के एक, व्याख्याता (रसायन) के दो व प्रयोगशाला परिचालक के एक पद के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे। साथ ही माडा क्षेत्रा के कन्या छात्रावास धोलापानी व करजू में अधीक्षिका पद के लिए भी साक्षात्कार होंगे।
मीणा ने बताया कि चयन की शर्तें एवं अन्य सामान्य जानकारी परियोजना कार्यालय टीएडी से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन सादे कागज मय दस्तावेजों के साथ परियोजना कार्यालय टीएडी प्रतापगढ़ या मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, प्रतापगढ़ में 27 मई को अपराह्न 4 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.