जिला स्तर पर बनेंगे राशन कार्ड

( 5688 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 15 10:05

राजसमंद, जिले में ई-मित्र केन्द्रों पर तकनीकी गड़बड़ी के चलते राशन कार्ड नहीं बनने से रसद विभाग द्वारा एक बार फिर जिला स्तर से राशन कार्ड बनवाने की नई व्यवस्था लागू की है। इसके लिए समस्त ग्रामसेवकों को नए राशन कार्ड बनवाने के आवेदन पत्र मय तय शुल्क के साथ तैयार संग्रहित कर जिला रसद कार्यालय में भिजवाने होंगे, जहां से सात दिन में बन जाएंगे।
राज्य सरकार द्वारा 1 अपे्रल से ही नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, लेकिन ई मित्र केन्द्रों पर सॉफ्टवेयर में तकनीकी एरर के चलते राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। भीम, कुंभलगढ़ व देवगढ़ क्षेत्र के कई ई मित्र केन्द्रों पर इंटरनेट का नेटवर्क नहीं मिलने से भी नए राशन कार्ड बनाने में अड़चने उत्पन्न हो रही है।
इधर, तय समयावधि में राशन कार्ड नहीं बनने पर उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है, तो तकनीकी सुधार के लिए ई मित्र केन्द्र संचालकों ने भी रसद अधिकारी से लेकर कलक्टर तक को शिकायत कर दी। फिर भी सॉफ्टवेयर में सुधार नहीं होने से राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।
कमीशन का भी है खेल
राजसमंद पंचायत समिति स्तर के साथ कतिपय ई मित्र केन्द्रों पर सुचारू व सर्वाधिक राशन कार्ड बनना भी संदेहास्पद है। क्योंकि अगर एक ई मित्र पर सॉफ्टवेयर सही चल रहा है, तो दूसरी जगह नहीं। कुछ ई मित्र केन्द्र संचालकों ने जिला रसद अधिकारी तक को शिकायत कर दी कि पंचायत समितियों द्वारा तय समयावधि में राशन कार्ड मंजूर नहीं किए जा रहे हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.