धौनी से कप्तानी के गुर सीखे : होल्डर

( 6539 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 15 08:05

वेस्टइंडीज की वनडे टीम के युवा कप्तान जैसन होल्डर को लगता है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ बिताये गये दिनों में उन्हें किसी और से नहीं बल्कि भारत के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से कप्तानी के गुर सीखने को मिले थे।

होल्डर ने बातचीत में कहा कि धौनी प्रभावशाली व्यक्ति हैं। सही मायनों में वह लीडर हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए मुझे यह अहसास हुआ था। कप्तान के रूप में मैं प्रेरणा के लिये मैं हमेशा धौनी की कप्तानी के गुणों पर गौर करता हूं।

कैरेबियाई कप्तान से पूछा गया कि वह धौनी के किन गुणों को अपनी कप्तानी में समाहित करना चाहेंगे, उन्होंने कहा, धौनी जिस तरह से दबाव से निबटते हैं वह बेजोड़ हैं। यही वजह है कि विभिन्न देशों के खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने इतना कुछ हासिल किया। उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है।

वेस्टइंडीज ने अभी तीनों प्रारूप में अलग-अलग कप्तान नियुक्त किये हैं। होल्डर उनमें से एक हैं। रिकॉर्ड के लिये बता दें कि वह 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेले थे लेकिन वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण इस बार आईपीएल में नहीं खेल पाये।

होल्डर ने स्वदेश में बैठकर आईपीएल का लुत्फ उठाया और उन्हें खुशी है कि इस दौरान वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में सफल रहे।

इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में मैच को बचाने वाली शतकीय पारी खेलने वाले होल्डर ने कहा, फिर से आईपीएल में खेलने से मुझे खुशी होती लेकिन इस बार मेरा लक्ष्य हटकर था। मैं वेस्टइंडीज की मदद करने और उसकी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको अच्छे और बुरे दिनों से गुजरना पड़ता है लेकिन आपको खुद पर विश्वास होना चाहिए।

होल्डर को पिछले साल वेस्टइंडीज के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के दौरान वनडे टीम का कप्तान बनाया गया। उन्हें डवेन ब्रावो की जगह कमान सौंपी गयी। उन्होंने कहा कि वह कभी दबाव में या ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी से परेशान नहीं हुए।

उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में कप्तान के रूप में मेरे पहले दौरे में मेरा काम प्रत्येक खिलाड़ी का आकलन करना था। हमें कुछ ठोस रणनीति बनाने की जरूरत थी। मुझे यह समझने की जरूरत थी कि टीम के रूप में कुछ खास परिस्थितियों में हम कैसी प्रतिक्रिया करते हैं। मैं अंडर 23 टीम का कप्तान था और मेरे सामने जो परिस्थितियां थी वह चुनौतीपूर्ण थी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.