अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है: किरण रिजीजू

( 2711 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 15 08:05

अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न हिस्सा बताते हुए गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने कहा है कि सरकार इसकी क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। रिजीजू ने एक समारोह से इतर संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमारा रूख बिल्कुल स्पष्ट है और हम राज्य की क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चीन के दावों में कुछ भी नया नहीं है। हम अपनी क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा पूरी गंभीरता से करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी स्थिति में कोई बदलाव नहीं है।’’

रिजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस देश की यात्रा के दौरान नत्थी वीजा और सीमा के मुद्दे को उठाया था। मंत्री ने कहा, ‘‘तो अब जबकि मैं अपने राज्य के लोगों के साथ हूं, तो मुझे उन्हें बताना चाहिए कि कहीं और से बयान आ जाने के कारण स्थिति के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इससे जमीनी हकीकत नहीं बदल जाएगी।’’ रिजीजू की यह प्रतिक्रिया दरअसल चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग द्वारा सोमवार को अरुणाचल प्रदेश पर बीजिंग का दावा दोहराए जाने के बाद आई है। बीजिंग अरुणाचल प्रदेश को ‘‘दक्षिणी तिब्बत’’ का एक हिस्सा मानता है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.