13 दिवसीय योग शिविर -योग एवं स्वास्थ्य शिविर 1 जून से

( 8147 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 15 08:05


उदयपुर राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, में योग शिविर का आयोजन 1 जून से किया जायेगा। आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया योग एवं प्राणायाम एवं स्वास्थ्य वार्ताओं के माध्यम से स्थानीय औषधालय में कमर दर्द, स्पोंडिलाइटिस, साईटिका, मोटापा, अत्यधिक दुबलापन एवं महिलाओं में होने वाले रोग, एलर्जिक जुकाम, अस्थमा, माईग्रेन आदि रोगों से बचाव हेतु योग प्रशिक्षक अशोक जैन द्वारा प्रातः 5.30 से 6.45 बजे तक योग एवं आसनों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा।
निःसन्तानता निवारण आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आज
डॉ. औदीच्य ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक बुधवार को लगने वाले चिकित्सा शिविरो की श्रृंखला में यह शिविर प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले निःसंतान दम्पति अपनी पूर्व में कराई गई जांच साथ लेकर आएं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.