बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर मोदी छह जून से

( 11555 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 15 08:05

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के मकसद से छह जून से बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने आज यहां यह जानकारी दी।

अपनी समकक्ष शेख हसीना द्वारा आमंत्रित किए जाने के बाद मोदी पड़ोसी देश की पहली यात्रा पर आएंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह बात कही।

बयान में कहा गया है, इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद है।

बयान में कहा गया है कि दोनों प्रधानमंत्री व्यापक द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के लिए वार्ता करेंगे जबकि मोदी राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से भी शिष्टाचार मुलाकात करेंगे।

इस बयान से पूर्व ढाका में भारतीय उच्चायुक्त पंकज सरन ने प्रधानमंत्री की यात्रा से जुड़े मुददों तथा प्रोटोकाल को अंतिम रूप देने के लिए विदेश मंत्रालय में बांग्लादेश के अधिकारियों से मुलाकात की।

बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि हसीना और हामिद के साथ वार्ता के अलावा मोदी प्रख्यात ढाका यूनिवर्सिटी में एक समारोह में शिरकत करेंगे, राजधानी में बंगबंधु इंटरनेशनल कांफ्रेंस हाल में सार्वजनिक व्याख्यान देंगे और नेशनल मैमोरियल का दौरा करेंगे
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.