अवैध दोहन नहीं रोका तो चक्काजाम

( 5926 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 15 20:05

केलवाड़ा के ऐतिहासिक लाखेला तालाब के पेटे में खुदे अवैध कुओं से पानी दोहन एवं भराव क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यांे का विरोध शुरूहो गया है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अवैध दोहन तुरंत रोककर कार्रवाई नहीं की गई, तो एक सप्ताह बाद उग्र धरना, प्रदर्शन एवं चक्काजाम कर दिया जाएगा।
केलवाड़ा व हमेरपाल के लोगों एवं काश्तकारों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कुंभलगढ़ को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें प्रशासन को साफ-साफ चेतावनी दी कि उक्त तालाब में नियम विरुद्ध हो रहे अवैध निर्माण एवं तालाब से पानी दोहन नहीं रोका गया, तो आगे हालात बिगड़ सकते हैं।
बताया कि तालाब के आस-पास के लगभग 8-10 होटल व्यवसायी रोजमर्रा एवं होटल निर्माण में लगातार तालाब में बने कुओं से पानी का दोहन कर रहे हैं, वहीं तालाब किनारे भराव क्षेत्र में नियम विरुद्ध अवैध निर्माण कर प्राकृतिक सौंदर्य को भी पलीता लगा रहे है। साथ ही क्षेत्र के 600 बीघा जमीन की सिंचाई बाधित की जा रही है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.