संगीत प्रस्तुतियों ने मन मोहा

( 6236 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 15 11:05

संगीत प्रस्तुतियों ने मन मोहा उदयपुर, सूरजपोल चौराहा स्थित अर्बुदा कला मन्दिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को मासिक संगीत प्रतिस्पर्धा का आयोजन सुषमा निकुंज सभागार में किया गया । इस अवसर पर संस्थान में मासिक संगीत प्रतिस्पर्धा एवं संगीत शिविर का प्रथम समापन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य कलाकारा लखनऊ की श्रीमती रेणु श्रीवास्तव थी। अध्यक्षता समाजसेवी एवं नेत्र् रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव अग्रवाल ने की। मुख्य अतिथि श्रीवास्तव ने आज संगीत समापन समारोह के समापन अवसर पर गज्ल पर जानकारी प्रदान की तथा गजल प्रस्तुत कर खूब दाद पाई। संगीत प्रतिस्पर्धा में हारमोनियम के विद्यार्थी दीप्त व्यास ने एक प्यार का नगमा गीत की प्रस्तुति देकर विजेता का खिताब जीता। सर्वाधिक उपस्थिति का पुरूस्कार भी दीप्त व्यास के नाम रहा। प्रतियोगिता में वैभव चौधरी,लक्ष्य मेहता,अंकित साहित्य ने भाग लिया। इस अवसर पर संगीत छात्रओ जान्हवी,हषर्ता,ईशा और रिनल जैन ने आकषर्क नृत्य की प्रस्तुति दी। संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने बताया कि संगीत शिविर में बच्चों को तबला,गिटार,ढोलक,वायलिन,सितार,शास्त्रीय गायन,बांसुरी,सभी प्रकार के नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। द्वितीय चरण के शिविर की शुरूआत 26 मई से होगी।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.