सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर बाज़ी मारी

( 16528 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 15 14:05

सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने फिर बाज़ी मारी सीबीएसई (CBSE) बोर्ड द्वारा संचालित की गई 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गए। सभी क्षेत्र के परिणाम एक साथ जारी किए गए। इस साल 10,40,368 छात्र ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें इसमें 6,07,383 लड़के और 4,32,985 लडकियां थीं। पिछली बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। कुल संख्या में से 82 फीसद छात्र सफल घोषित किए गए जिसमें 87.56 फीसद लड़कियां और 77.77 फीसद लड़के सफल घोषित किए गए। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 1.2 फीसद ज्यादा छात्र सफल घोषित हुए।

दिल्ली की न्यू ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल, साकेत की छात्रा गायत्री ने 500 में से 496 अंक लाकर देशभर में टॉप किया है। दूसरे नंबर पर नोएडा के एमेटी इंटरनेशनल स्कूल की मैथली मिश्रा राही रही। उन्हें 495 अंक प्राप्त हुए।

इस तरह देखें परिणाम
परिणाम इंटरनेट पर देखने के लिए छात्र ईमेल आइडी और स्कूल कोड www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर रजिस्टर्ड करें। छात्र परीक्षा परिणाम इंटरेक्टिव वायस रिस्पांस सिस्टम IVRS द्वारा सुन भी सकते हैं। इसके लिए उनको 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। इसके लिए दिल्ली के छात्रों को 24300699 नंबर पर और बाहर के छात्रों को 011-24300699011-24300699 नंबर पर फोन कर अपना रोल नंबर बताना होगा। दिल्ली के एमटीएनल (महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड) के उपभोक्ता 28127030 तथा दिल्ली के बाहर के उपभोक्ता 011- 28127030011- 28127030 पर डायल कर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। प्रति रोल नंबर एक रुपये का भुगतान करना होगा। इसके लिए सीबीएसई 12 व रोल नंबर लिखकर निम्नलिखित ऑपरेटरों के नंबर पर भेज सकते हैं।


ऑपरेटर नंबर
बीएसएनल - 57766
आइडिया- 58888111
एयरसेल- 58888111
निक- 77382998997738299899
वाडाफोन-58888111
रिलायंस- 58888111


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.