सूझबूझ और समन्वय से पाया आग पर काबू

( 2606 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 May, 15 09:05

जैसलमेर, जिले के रामगढ वन क्षेत्र् में रविवार को अचानक लगी आग पर प्रशासन की त्वरित कार्यवाही, सूझबूझ और समन्वित प्रयासों से शाम 5.30 बजे काबू पा लिया गया और एक बडा हादसा होने से टल गया। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने आग की सूचना मिलने के बाद सभी को प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर भेजा और समन्वय स्थापित करते हुए आग पर काबू पाए जाने तक लगातार निगरानी व नियंत्र्ण रखा।
रविवार सवेरे करीब 11 बजे लगी इस आग की जानकारी जैसे ही प्रशासन को मिली, तत्काल जैसलमेर तहसीलदार पीतांबर दास राठी और रामगढ एसएचओ मोहन लाल विश्नोई मौके पर पहुंचे और समस्त कार्यवाही का नियंत्र्ण अपने हाथ में लेते हुए आग बुझाने के लिए जरूरी प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान जैसलमेर नगर परिषद की दो, एयर फोर्स की एक, रामगढ थर्मल पावर प्लांट की दो तथा दो अन्य दमकल मौके पर बुलाई गई तथा राजस्थान स्टेट माईनिंग एंड मिनरल डवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से भेजे गए तीन लोडर सहित उपलब्ध समस्त उपकरणों-संसाधनों को काम में लेते हुए अथक प्रयास करते हुए आग बुझाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में पुलिस के जवानों का विशेष योगदान रहा तथा बीएसएफ की विभिन्न कमानों के करीब 100 जवानों ने अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई। सरपंच गोविंद भार्गव व पूर्व सरपंच हुक्माराम प्रजापत सहित ग्रामीणों ने भी आगे बुझाने में भरपूर सहयोग किया। तहसीलदार राठी ने बताया कि वन विभाग की नर्सरी से शुरू हुई आग ने बीएसएफ के कैंप को चपेट में लिया और दरगाह तक पहुंच चुकी थी। दमकलें समय पर नहीं पहुंचती और आग पर काबू नहीं पाया जाता तो नहर के छोरों पर खडे सूखे बबूल के जरिए भोजराज की ढाणी भी चपेट में आ सकती थी। आग लगने के बाद जिसे जो साधन मिला, उससे से आग पर नियंत्र्ण के प्रयास किए। आग पर काबू होने के बाद सबने राहत की सांस ली।
कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने लगातार फोन पर संफ बनाए रखा और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते रहे।




© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.