हाइटेक लाइब्रेरी वाला होगा पीजी कॉलेज

( 3010 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 15 20:05

प्रतापगढ़ | जिले के एकमात्र पीजी कॉलेज को आदर्श महाविद्यालय बनाने के लिए जनजाति विकास मंत्री नंदलाल मीणा ने 48 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। कॉलेज डवलपमेंट कमेटी की बैठक में इसके लिए प्रस्ताव लिया गया अौर जनजाति विकास मंत्री ने इस पर सहमति दी है। इससे हाइटेक लाइब्रेरी, नई टेबल कुर्सियां, पार्किंग अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
कमलेश डोसी, पूर्व जिला प्रमुख बद्रीलाल पाटीदार, कॉलेज प्राचार्य एसएल परिहार, छात्र संघ अध्यक्ष कैलाश चंद्र मीणा, महा सचिव प्रदीप कुमार, संयुक्त सचिव प्रियंका चुंडावत और जिला परिषद सदस्य हेमंत मीणा की मौजूदगी में कॉलेज के विकास को लेकर कई प्रस्ताव लिए गए। इसमें परिसर में पार्क, बॉटनिकल गार्डन, फव्वारे, बैठक के लिए छतरियां, इंटर लॉकिंग टाइल्स, हाइटेक लाइब्रेरी, वाहन पार्किंग स्थल के लिए फाइबर शीट लगाकर छाया करना, स्टेज मरम्मत, एक हजार टेबल-कुर्सियाें के सेट और हाई मास्ट लाइट के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए। जनजाति विकास मंत्री नंदलाल मीणा ने आदर्श कॉलेज बनाने के लिए 48 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.