पेयजल की किल्लत है तो कॉल करें, समाधान होगा

( 2964 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 15 20:05

राजसमंद| गर्मीमें खराब हैंडपंप पीने के पानी की समस्या का समाधान करवाने के लिए पीएचईडी ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं। यहां शहर ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संबंधी समस्याएं लिखवाई जा सकेगी।नियंत्रण कक्ष पर आने वाली सभी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए विभाग के अधिशासी अभियंता एवं एईएन को निर्देश दिए हैं। पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 02952-223136 टोल फ्री नम्बर 18001806088 पर पेयजल हैंडपम्प मरम्मत की समस्याएं दर्ज करा सकते हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.