केजरीवाल सरकार की ओपन कैबिनेट मीटिंग खटाई में

( 9982 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 15 20:05

नई दिल्ली. दिल्ली की केजरीवाल सरकार और केंद्र के बीच का झगड़ा खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कनॉट प्लेस में होने जा रही दिल्ली सरकार की ओपन कैबिनट मीटिंग के लिए इजाजत देने से इनकार कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि दिल्ली सरकार पब्लिक मीटिंग के लिए इजाजत मांगे। दिल्ली सरकार ने अपने 100 दिन पूरे होने पर कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में सोमवार को बैठक का आयोजन किया है, जिसमें कैबिनेट के सदस्यों के अलावा आम लोग और मीडिया को आने की इजाजत दी गई है। केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए दिल्लीवासियों को इस जनसभा में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया है। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करती है।
बिजली पानी के मुद्दे पर जनता से होगी सीधी बात
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक केजरीवाल सरकार अपने पहले 100 दिन की उपलब्धियों को लेकर जनता के पास जाएगी। सरकार ने इसकी एक सूची भी तैयार की है। इस सूची में बिजली , पानी, सब्सिडी, अवैध कॉलोनियों में संपत्ति के रजिस्ट्रेशन को मंजूरी दिए जाने जैसे कामों को लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्री सोमवार को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में जनता के साथ संवाद करेंगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.