कनेक्शन शुल्क के नाम पर काट दी बिजली

( 3306 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 15 12:05

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के कर्मचारियों की ओर से बीपीएल कार्डधारी उपभोक्ताओं से कनेक्शन शुल्क मांगे जाने का पर्दाफाश हुआ है। ऐसा नहीं करने पर उनकी लाइन भी काट दी गई। इस गर्मी में तीन दिनों से बिजली नहीं मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।1शहर के बालूघाट, शेखपुर व साधुगाछी मोहल्ले में भी पोल व एबी केबुल लगाने का कार्य किया जा रहा है। एमवीवीएल के सुपरवाइजर पृथ्वीराज की देखरेख में संवेदकों द्वारा यहां कार्य किया जा रहा है। बुधवार को ही इस क्षेत्र के दर्जनों बीपीएलधारी उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई। पूछने पर बताया गया कि नए कनेक्शन लेने के बाद ही बिजली जोड़ी जाएगी। इसके लिए गरीब उपभोक्ताओं से पृथ्वीराज ने 450 से लेकर 1700 रुपये तक की मांग की। पीड़ित उपभोक्ता कुमार झा ने बताया कि उपभोक्ता संख्या देने के नाम पर कंपनी के कर्मचारी रुपये मांग रहे हैं। नहीं देने पर तीन दिन पूर्व ही यहां के दर्जनों उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई। 1अधिकारियों से गुहार का भी नहीं हुआ कोई असर1एमवीवीएल के अधिकारियों से पीड़ित उपभोक्ताओं ने बिजली जोड़ने की गुहार लगाई। सुनवाई नहीं होने पर मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। जब इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को दी गई तो उसने सुपरवाइजर को फटकार लगाई। इसके बाद शनिवार को कनेक्शन जोड़ी गई। साधुगाछी में सुपरवाइजर पृथ्वीराज ने 450 रुपये देने के बाद ही बिजली जोड़ने संबंधी नियम की बात कही। साथ ही यह भी स्वीकारा कि यहां के 75 वीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है। 1जासं, मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के कर्मचारियों की ओर से बीपीएल कार्डधारी उपभोक्ताओं से कनेक्शन शुल्क मांगे जाने का पर्दाफाश हुआ है। ऐसा नहीं करने पर उनकी लाइन भी काट दी गई। इस गर्मी में तीन दिनों से बिजली नहीं मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।1शहर के बालूघाट, शेखपुर व साधुगाछी मोहल्ले में भी पोल व एबी केबुल लगाने का कार्य किया जा रहा है। एमवीवीएल के सुपरवाइजर पृथ्वीराज की देखरेख में संवेदकों द्वारा यहां कार्य किया जा रहा है। बुधवार को ही इस क्षेत्र के दर्जनों बीपीएलधारी उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई। पूछने पर बताया गया कि नए कनेक्शन लेने के बाद ही बिजली जोड़ी जाएगी। इसके लिए गरीब उपभोक्ताओं से पृथ्वीराज ने 450 से लेकर 1700 रुपये तक की मांग की। पीड़ित उपभोक्ता कुमार झा ने बताया कि उपभोक्ता संख्या देने के नाम पर कंपनी के कर्मचारी रुपये मांग रहे हैं। नहीं देने पर तीन दिन पूर्व ही यहां के दर्जनों उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई। 1अधिकारियों से गुहार का भी नहीं हुआ कोई असर1एमवीवीएल के अधिकारियों से पीड़ित उपभोक्ताओं ने बिजली जोड़ने की गुहार लगाई। सुनवाई नहीं होने पर मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। जब इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को दी गई तो उसने सुपरवाइजर को फटकार लगाई। इसके बाद शनिवार को कनेक्शन जोड़ी गई। साधुगाछी में सुपरवाइजर पृथ्वीराज ने 450 रुपये देने के बाद ही बिजली जोड़ने संबंधी नियम की बात कही। साथ ही यह भी स्वीकारा कि यहां के 75 वीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.