वडोदरा: वर्दी में डांसर के साथ नाचे पुलिसवाले

( 8334 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 15 10:05

नई दिल्ली पुलिस को जनता का रक्षक माना जाता है लेकिन जरा सोचिए जब पुलिस ही सुरक्षा को दरकिनार कर खुद मौजमस्ती में डूब जाए तो क्या होगा. ऐसा ही एक वाकया सामने आया गुजरात के वडोदरा जिले के किसनवाड़ी पुलिस स्टेशन में जहां 2 पुलिसवाले वर्दी में डांसर के साथ डांस कर रहे थे. उन्हें इतना भी एहसास नहीं रहा कि ये वर्दी में है.

पुलिस कमिश्नर वडोदरा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पुलिस वालों के खिलाफ जांच का आदेश दिया. पुलिस वालों को ये करतूत कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई. दोनों पुलिसवाले अपने साथी कांस्टेबल कन्हैया लाल परमार की बेटी की शादी में गए थे. जहां एक आर्केस्ट्रा ग्रुप का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. इसी दौरान पुलिसवाले डांसर के साथ डांस कर रहे थे, डांस के दौरान उन्होंने डांसर पर नोटों की बारिश भी की.

पुलिस कमिश्नर ई. राधाकृष्णन ने विभाग को आदेश दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए. राधाकृष्णन ने कहा है कि ये मामला डिप्टी पुलिस कमिश्नर क्राइम को सौंपा गया है जो वीडियो को देखेंगे और मामले की जांच करेंगे. एक अन्य अधिकारी ने कहा है कि उन दोनों पुलिस वालों को जबाव देना होगा कि आखिर उन्होंने वर्दी में रह कर ये काम क्यों किया?

किसनवाड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों का कहना है कि शादी में पुलिस स्टेशन के सभी लोग गए थे. अधिकारियों का कहना है कि दोनों पुलिस वालों ने अनजाने में अपनी सीमा रेखा का उल्लंघन किया होगा. उनका कहना है कि इन दोनों पुलिस वालों के निलंबन की कोई भी सूचना अभी तक नहीं मिली है.


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.