पीएम मोदी 25 को कर सकते हैं ‘वन रैंक वन पेंशन’ का ऐलान

( 8547 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 15 09:05

करीब 25 लाख पूर्व सैनिकों को होगा फायदा, इसके लिए केंद्र सरकार ने 8000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की

नई दिल्ली। लाखों पूर्व सैनिकों की तीन दशक पुरानी ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लागू करने की मांग जल्द पूरी हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार की पहली सालगिरह की पूर्व संध्या पर 25 मई को मथुरा में होने वाली रैली में इसका ऐलान कर सकते हैं। इससे देश के करीब 25 लाख पूर्व सैनिकों को फायदा होगा। इसके लिए सरकार ने करीब 8000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। मोदी ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए वन रैंक वन पेंशन योजना को लागू करने का वादा किया था।
भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार पहले ही वन रैंक वन पेंशन को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे चुकी है लेकिन कुछ अड़चनों के चलते इसका औपचारिक ऐलान अभी तक लटका हुआ था। हालांकि अब एक साल पूरा होने के अवसर पर इसका विधिवत ऐलान हो सकता है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.