तेरापंथ किशोर मंडल का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न

( 12399 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 15 09:05

तेरापंथ किशोर मंडल का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न
उदयपुर, तेरापंथ किशोर मंडल का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल मेमोरियल में सम्पन्न हुआ। इसका आयोजन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा किया गया। इस अधिवेशन में देश भर के 7 00 अधिक किशोरों ने भाग लिया जिसमें उदयपुर तेरापंथ किशोर मंडल संख्या के हिसाब से देशभर में तीसरे स्थान पर रहा।
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष अभिषेक पोखरना ने बताया कि मंडल प्रभारी साजन मांडोत, संयोजक चिराग कोठारी, सह संयोजक शुभम भोलावत के नेतृत्व में 25 किशोरों के दल ने भाग लिया। इस अधिवेशन की थीम ‘‘गो ग्लोबल एक्ट लोकल’’ रखी गई। इसके उद्घाटन सत्र में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं जीतो एपेक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्कर्ष भाई शाह, प्रसिद्ध मोटिवेटर परीक्षित जोबनपुत्रा, किशोर मंडल के राष्ट्रीय प्रभारी नवीन बागरेचा ने अपना उद्बोधन दिया।
तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री अजीत छाजेड ने बताया कि उद्घाटन सत्र के बाद परिचय सत्र का आयोजन किया गया जिसमें सभी किशोरों का एक-दूसरे से परिचय कराया गया। इसके बाद सभी किशारों को अक्षरधाम का भ्रमण कराया गया। तत्पश्चात एक धार्मिक म्युजिकल नाइट का आयोजन किया गया।
मंडल प्रभारी साजन मांडोत ने बताया कि अधिवेशन के दूसरे दिन सुबह किशोरों को साबरमती नदी के किनारे योगाभ्यास एवं सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल मेमोरियल का अवलोकन कराया गया जिसमें उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी से रूबरू कराया गया।
मंडल संयोजक चिराग कोठारी ने बताया कि इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेज के ऑडिटर (आईएएएस) पीयूष कोठारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मास्क, पोट्रेट पोस्टर डिजाइनर तथा डोक्योमेंट्री फिल्म बनाने वाले मनीष बर्डिया, ह्यूमन रिसोर्सेज के राष्ट्रीय स्तर के काउंसलर निलेश संचेती आदि ने किशोरों को जीवन में छोटे स्तर से बडा कार्य कैसे किया जाए इसकी जानकारी दी।
सह संयोजक शुभम भोलावत ने बताया कि अधिवेशन में उदयपुर से दीक्षित कोठारी, मयंक हिरण, भाविक कोठारी, तुषार सुराणा, दीपक मेहता, स्वप्निल कच्छारा, अभिषेक मेहता, शशांक कोठारी, जय मेहता, पार्थ कच्छारा, मुदित बापना, जयेश जैन, ऋषभ खोखावत, अंकित कोठारी, भूपति परमार, हर्षित बाबेल, कुणाल नंदावत, नीरज बाबेल, नीतेश बैद, दीपक मांडोत, कपिल जैन तथा मानव जैन ने भाग लेकर अपनी प्रस्तुतियां दी।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.