केजरीवाल ने बुलाया विधान सभा का आपात सत्र

( 5208 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 15 21:05

केजरीवाल ने बुलाया विधान सभा का आपात सत्र नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सरकार ने उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ चल रहे टकराव के मद्देनजर मंगलवार से दो दिनों के लिए दिल्ली विधानसभा का आपात सत्र बुलाया है। इस आपातकालीन विधानसभा सत्र में नौकरशाहों की नियुक्ति में उप राज्यपाल को पूर्ण अधिकार देने संबंधी केंद्र सरकार की अधिसूचना पर चर्चा की जाएगी। केजरीवाल और जंग के बीच विवाद की शुरूआत वरिष्ठ नौकरशाह शकुंतला गैमलिन की नियुक्ति को लेकर हुई थी। उपराज्यपाल ने 15 मई को गैमलिन को कार्यवाहक मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया था।
इसके बाद केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर केजरीवाल की सरकार को उसकी हद बताने की कोशिश की थी। अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई थी, इसमें कहा गया है कि संविधान द्वारा अंत:स्थापित अनुच्छेद 293एए (69वां संशोधन अधिनियम 1991) में संघ शासित प्रदेश दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कहा जाएगा और इसका व्यवस्थापक उपराज्यपाल के रूप में नामित किया जाएगा।
अधिसूचना जारी होने के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच विवाद और गहरा गया। इस बीच शनिवार को आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली विधान सभा का दो दिवसीय आपात सत्र बुलाने की घोषणा की।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.