कांकरोली बस स्टैंड पर पेवर, प्लेटफार्म बनेगा

( 3133 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 May, 15 09:05

राजसमंद| कांकरोली मुख्यबस स्टैंड परिसर में नगर परिषद की ओर से किए जाने वाले डामरीकरण एवं प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। इस पर 40 लाख रुपए खर्च होंगे। इससे यात्रियों को आवाजाही में सुविधा होगी। डामरीकरण होने एवं प्लेटफॉर्म पर बसों के व्यवस्थित खड़े रहने से यात्रियों के साथ ही बस संचालकों को काफी राहत मिलेगी।
शुक्रवार शाम को नगर परिषद सभापति आशा पालीवाल ने श्रीफल वधार कर इस काम का शुभारंभ किया। सभापति ने बताया कि डामरीकरण का काम तीन दिन में पूरा हो जाएगा। जबकि प्लेटफॉर्म का कार्य पंद्रह दिन में पूरा कर लिया जाएगा। इसके तहत संपूर्ण बस स्टैंड परिसर में डामरीकरण तथा बसों के व्यवस्थित ठहराव के लिए प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाना है। उन्होंने बताया कि विगत लंबे समय से यह पूरा परिसर कच्चा होने से वाहनों तथा यात्रियों की आवाजाही में काफी असुविधा उत्पन्न हो रही थी। बारिश में पूरे परिसर में कीचड़ फैल जाने एवं चारों तरफ जगह जगह उबड़ खाबड़ होने की वजह से उसमें पानी भरा रहता था इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.