स्टेशनों पर लगेंगे 25 एटीवीएम

( 3283 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 15 11:05

जोधपुर, यात्रियों को अनारक्षित टिकट के लिए स्टेशनों के बुकिंग काउंटर पर लंबी कतार में खड़े नहीं रहना पड़ेगा। रेलवे उत्तर-पश्चिम जोन के चारों मंडल में 146 ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाएगा। जोधपुर में ऐसी 25 मशीन लगेंगी। स्मार्ट कार्ड के माध्यम से यात्री खुद अपनी ट्रेन और स्टेशन का चयन कर टिकट प्रिंट कर सकेंगे। इनमें से कुछ मशीनों के संचालन के लिए रेलवे अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी नियुक्त करेगा। उन्हें 5 फीसदी की छूट पर स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे। इस कार्ड के माध्यम से वे यात्रियों के लिए टिकट जारी कर सकेंगे। इस मशीन से टिकट लेने के लिए यात्रियों को बुकिंग काउंटर से स्मार्ट कार्ड लेना होगा। इस कार्ड को समय-समय पर रिचार्ज करवाया जा सकेगा। यात्री एटीवीएम में कार्ड स्वैप कर स्क्रीन पर ट्रेन और यात्रा के स्टेशन का चयन कर स्वयं टिकट प्रिंट कर सकेगा। टिकट की राशि स्मार्ट कार्ड से कट जाएगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.