शाहीबाग मेले में दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

( 7392 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 15 09:05

राजसमन्द। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर खमनोर के शाहीबाग में आयोजित तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन खेल प्रतियोगिताओं में तीरंदाजी, पहाड़ चढाई, रस्साकस्सी (पुरूष एवं महिला), मटकी रेस (महिला) तथा रूमाल झपट्टा जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मेले के नोडल एवं विकास अधिकारी खमनोर शैलेन्द्र कुमार गुर्जर ने बताया कि आदिवासियों द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ सहभागिता की जा रही है। उन्होने बताया कि मेले में पुरूषों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंगुर की भागल के नारायण पन्नालाल गमेती पुरूषों की पहाड़ चढाई प्रतियोगिता में अंगुर की भागल के ही नारायण पन्नालाल गमेती प्रथम रहे। गोलाफेंक प्रतियोगिता के महिला वर्ग में कराई गांव की सुन्दर देवी गमेती पुरूष वर्ग में कराई गांव के ललित गमेती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की मटकी रेस में दोही की भागल की गीता देवी गमेती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उन्होने बताया कि रस्साकस्सी की महिला वर्ग प्रतियोगिता में केवल दो दलों ने सहभागिता की तथा इसमें कराई एवं सेमा गांव के संयुक्त दल मॉ सबरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही रस्साकस्सी पुरूष वर्ग में 4 दलों ने सहभागिता की तथा इसमें खमनोर का दल प्रथम रहा। मेले में पुरूषों की ऊंचीकूद प्रतियोगिता में सेमा गांव के प्रकाष गमेती प्रथम रहे। इसी प्रकार प्रकाश गमेती ने पुरूषों की 100 मीटर दौड़ में 35 सहभागियों मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरूषों की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 20 सहभागियों में कालोड़ा गांव के लोगर गमेती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही महिलाओं की कुर्सी रेस में 18 सहभागियों में सेमा गाव की लाला गमेती प्रथम रही। विजेता प्रतिभागियों को मेले के अंतिम दिन शुक्रवार को समापन समारोह में पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.