पटना मेट्रो परियोजना तीन फेज में बनेगी

( 10221 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 May, 15 10:05

पटना, दीघा-सोनपुर पुल के एप्रोच पथ का 120 करोड़ रुपए रेलवे राज्य सरकार को देगा। पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और रेल मंत्री सुरेश प्रभु के बीच बुधवार को हुई बातचीत के दौरान इस मसले पर रेलवे का सकारात्मक रुख सामने आया है। श्री सिंह ने बताया कि दीघा-सोनपुर पुल का एप्रोच पथ राज्य सरकार बना रही है। बुधवार को रेल मंत्री ने अधिकारियों को इस मसले के निराकरण का आदेश दिया। सुलतानगंज-आगुवानी घाट पुल बनने के आसार : सुलतानगंज व आगुवानी घाट के बीच गंगा पर पुल बनने के आसार बनने लगे हैं। केन्द्र सरकार इस पुल के लिए कर्ज देने को नाबार्ड को राजी करेगा। पथ निर्माण मंत्री ने बुधवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर इस मामले को रखा। कहा, नाबार्ड पहले इस योजना के लिए पैसा देने को तैयार था। लेकिन बाद में उसने इस योजना में रुचि लेनी बंद कर दी। श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में श्री जेटली का रुख सकारात्मक था।
पटना मेट्रो रेल परियोजना की कवायद एक कदम और आगे बढ़ी है। मेट्रो परियोजना का डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी भारत सरकार के उपक्रम राइट्स को दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष बुधवार को पटना मेट्रो रेल के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के प्रारूप का एक प्रजेंटेशन हुआ। बुधवार को राइट्स को निर्देश दिया कि वह शीघ्र पटना मेट्रो का फाइनल डीपीआर तैयार करे, ताकि उसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जा सके। क्या होगा फायदा : पटना में मेट्रो रेल परियोजना से आवागमन में काफी राहत मिलेगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.