मुलायम बुलाएं बैठक नहीं तो लगती रहेंगी अटकलें : नीतीश

( 2626 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 15 10:05

पटना सामनेदिख रहे विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल परिवार के नाम, निशान और संविधान तय हो जाने की पुरजोर ख्वाहिश परिवार के कई किरदारों को है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसके लिए मुलायम सिंह यादव को बैठक बुलानी चाहिए, तभी सारी बातें स्पष्ट होंगी। वरना अटकलें लगती रहेंगी।
उन्होंने नई पार्टी के गठन में तकनीकी बाधा गिनाने वाले समाजवादी पार्टी के वरीय नेता रामगोपाल यादव की बातों को उनका व्यक्तिगत बयान बताया। बोले-मेरी समझ से इसमें कोई तकनीकी अड़चन नहीं है। नीतीश की सलाह रही-हमें बयानबाजी से बचना चाहिए। वे जनता दरबार के बाद मीडिया से मुखातिब थे। उनसे इस बारे में पूछा गया था। बोले-विलय का निर्णय हो चुका है। मुलायम सिंह यादव नये दल के अध्यक्ष एवं संसदीय दल के अध्यक्ष हो चुके हैं। अंतिम निर्णय को मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में जून के पहले सप्ताह में सात सदस्यीय कमेटी की बैठक हो सकती है। उनको बैठक बुला लेनी चाहिए। पार्टी का स्वरूप, चुनाव चिह्न एवं अन्य मुद्दों पर निर्णय हो जाना चाहिए। हमलोग इसके लिये कटिबद्ध हैं। जरूरत होने पर चुनाव आयोग से बात करेंगे। कोई मतभेद नजर नहीं आया है।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी विलय के पक्षधर हैं। अगर किसी को कोई दिक्कत है, तो उसे बयान देने या बहस करने की बजाए मुलायम सिंह यादव से बात करनी चाहिए। 25 अप्रैल को ही विलय के संबंध में बातचीत होनी थी लेकिन भूकंप के कारण मुझे पटना लौटना पड़ा।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.