‘लव हार्मोन’ से घटाता है मोटापा..

( 4041 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 May, 15 08:05

न्यूयार्क| लव हार्मोन के नाम से फेमस ऑक्सीटोसिन का असर क्या मेटाबोलिज्म पर पड़ता है। कि इससे पुरुषों को मोटापा दूर भगाने में मदद मिलती है।जब कभी भी कोई किसी को किस करता है। या आलिंगन में लेता है। उस वक्त ऑक्सीटोसिन हारमोन का रिसाव होता है। सेक्स और इसमें चरम आनंद की स्थिति में तो और भी ज्यादा ऑक्सीटोसिन निकलता है। वेबसाइट ‘बसल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अध्ययन से पता चला है। कि यही हारमोन पुरुषों को मोटापे से भी बचा सकता है क्योंकि इसका असर पुरुषों के मेटाबोलिज्म पर पड़ता है।यह कैलोरी और भूख को कम करता है। और भूख को नियंत्रित करने वाले हारमोन के स्तर को भी काबू में रखता है। सेक्स के दौरान महिलाओं के मुकाबले में पुरुष न सिर्फ अधिक कैलोरी बर्न करते हैं। बल्कि इस प्रक्रिया में निकलने वाले ऑक्सीटोसिन की वजह से पुरुषों को अपने वजन पर काबू पाने में भी मदद मिलती है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.